Header Ads Widget

केवल 1 हफ्ते में सफेद पानी का रामबाण इलाज करें इन 5 घरेलू उपायों से | White Discharge Home Remedy

सफेद पानी (White Discharge) स्त्रियों में आज के समय की सबसे बड़ी प्रॉब्लम, यह एक ऐसी प्रॉब्लम है जिसको वह किसी से कहने से भी शर्माती हैं, और अंदर ही अंदर घुटती रहती हैं, इसी समस्या से निपटने के लिए हमने आपके लिए सफेद पानी का रामबाण इलाज यानि 5 ऐसे घरेलु नुस्खे इस पोस्ट में साझा किये हैं, जिनके इस्तेमाल से आप बिना किसी को बताये इस समस्या का घरेलु इलाज कर इसको ठीक सकती हैं.

जिन स्त्रियों को सफेद पानी (White Discharge) की समस्या ज्यादा होती है उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, स्त्रियों एवं महिलाओं में सफेद पानी आने की समस्या से निपटने के लिए आयुर्वेद में घरेलू नुस्खों को बहुत असरकारी माना जाता है.

सफेद-पानी-का-रामबाण-इलाज

तो आईये हम आपको बताते हैं कि चिपचिपा पानी का घरेलू इलाज आप खुद से घर बैठे कैसे कर सकती हैं .

सफेद पानी आने का कारण - सफेद पानी का रामबाण इलाज

सभी स्त्रियों को अपने जीवन काल में कभी ना कभी सफ़ेद पानी सफेद पानी (White Discharge) होता ज़रूर है, ज्यादातर वेजाइनल डिस्चार्ज सामान्य होता है साफ़ और पानी युक्त डिस्चार्ज स्वास्थ्य योनि का संकेत माना जाता है.

यह भी पढ़ें : घोड़े जैसी सेक्स पावर के लिए अपनाये ये 5 घरेलु उपाय

लेकिन अगर यह डिस्चार्ज गाढ़ा पीला, हरा, क्रीम जैसा (creamy discharge) या दही जैसा वाइट डिस्चार्ज (thick white discharge) या फिर किसी अन्य कलर का होता है, तब आपको इसकी पहचान करके उसका इलाज करना वहुत ही ज़रूरी होता है, हमने महिलाओं में सफेद स्राव के कारण नीचे बताये हैं.

1. अस्वच्छ संक्रमण

अस्वच्छ संक्रमण (Unhygienic Infection) खासतौर से मासिक धर्म में स्वछता ना रखने से होता है, इसलिए अगर आप ऐसा करती हैं तब आपको सफेद पानी और कमर दर्द से जूझना पड़ सकता है, तो इससे आपको बचना चाहिए.

2. जननागों में संक्रमण

  • परजीवी से : यह परजीवी संक्रमण स्त्री के सम्भोग और नम कपडे के माध्यम से फैलता है.
  • बैक्टीरिया से : यह ज्यादातर गोनोरिया, सिफलिस एवं एड्स जैसे यौन रोगों में देखने को मिलता है.
  • कवक से : कैंडिडा एल्बिकैंस नामक कवक नम परिस्थतियों में आसानी से पनपता है जो कि आमतौर पर सिंथेटिक अंडरगारमेंट्स एवं अनहाइजेनिक स्थति में ज्यादा बढ़ता है. 

3. गर्भावस्था के कारण

गर्भवती महिलाओं को गर्भबस्था के शुरुआती लक्षणों में योनि से सफ़ेद पानी का स्राव दिखाई दे सकता है, इस स्त्राव का मुख्य कारण होता है योनि में बदलाव का होना इस प्रक्रिया में योनि की दीवारों को कोशिकाएं आवरण करती हैं, उसकी बढ़ी हुई बृद्धि व्हाइट डिस्चार्ज का कारण होती है

4. आईयूसीडी में जलन

IUCD (Intra-Uterine Contraceptive Divice) में जलन रहने की वजह से दर्द और डिस्चार्ज हो सकता है.

5. स्प्रे और जेली का उपयोग

Spray & Jelly का इस्तेमाल पुरुषों द्वारा यौन क्रिया को अधिक उत्तेजित करने के लिए किया जाता है, और स्त्री-महिलाएं सम्भोग के बाद शुक्राणुओं को मारने के लिए जेली व गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करती हैं, जिससे की यौन संक्रमण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है

6. खराब आहार का सेवन

यदि आप अधिक मात्रा में उत्तेजक पदार्थों (Stimulant) जैसे - धूम्रपान, चाय, कॉफी या अधिक शराब का सेवन करती हैं, तब भी आपको व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

सफेद-पानी-क्यों-आता-है-लड़कियों-को

सफेद पानी के लक्षण क्या है? - वाइट डिस्चार्ज के लक्षण

बैसे तो व्हाइट डिस्चार्ज होने के अनेक कारण होते हैं, सामान्य व्हाइट डिस्चार्ज को फर्टिलिटी होने का कारण माना जाता है, लेकिन यदि व्हाइट डिस्चार्ज से सम्बंधित आपको कोई अन्य समस्या है तब इसके कई कारण हो सकते हैं.
 
 
सफेद पानी (श्वेत प्रदर) का स्त्राव होने के सामान्य लक्षणों में निम्न शामिल हैं -
  • चिड़चिड़ा स्वभाव होना
  • कमजोरी महसूस होना
  • आंखों के सामने अंधेरा छाना
  • योनि में तेज खुजली होना
  • पेशाब बार-बार लगना
  • शरीर का भारी रहना
  • चक्कर आना
  • भूख न लगना
  • जी मिचलाना

यदि आपको ऊपर दिए गए लक्षण महसूस हो रहे हैं, तब आपको किसी अच्छे अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए ताकि समय रहते इस समस्या की जांच व इलाज किया जा सके

सफेद पानी के घरेलू उपाय - चिपचिपा पानी का घरेलू इलाज

वाइट डिस्चार्ज के उपाय में डॉक्टर्स एक पैल्विक परीक्षा करते हैं, जिसमे आपकी योनि की जांच की जाती है, इस जांच से योनि-मूत्र मार्ग के संक्रमण के साथ-साथ अन्य संभावित कारणों का पता लगाने में मदद मिलती है.

अगर आपको गंभीर समस्या दिखाई दे रही है तब आपको किसी डॉक्टर को अवश्य दिखाना चाहिए और यदि आपको समस्या सामान्य स्त्राव की लग रही है तब आप हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताये गए चिपचिपा पानी का घरेलू इलाज से जुड़े 5 निम्न घरेलु नुस्खों को अपना सकती हैं. 

1. मेथी

मेथी से सफेद पानी का इलाज करने से योनि के माइक्रोफ़्लोरा और पीएच के लेवल को संतुलित करने में मदद मिलती है, मेथी को सफेद पानी की रामबाण दवा के रूप में हमारे पूर्वजों के दौर से इस्तेमाल किया जाता रहा है.

तो यदि आप सफ़ेद पानी की समस्या से परेशान हैं तब आपको मेथीदाना का ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको काफी हद तक फायदा मिल सकता है.

home-remedy-for-white-discharge-in-hindi

मेथी का सेवन कैसे करें : इसके लिए आप 2-3 छोटा चम्मच मेथीदाना को लगभग आधे घंटे तक 1 लीटर पानी में उबाल लें, इसके बाद इसको छान कर पानी को ठंडा होने दें पानी ठंडा होने के बाद इस पानी को पी लें, ऐसा करने से कुछ ही दिन में आपको सफ़ेद पानी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : अगर रहता है पेट खराब तो आज़माएँ ये 5 घरेलु उपाय

2. आंवला

विटामिन-सी का भण्डार कहा जाने वाला आवंला बैसे तो अनेको मर्ज़ की दवा के रूप में जाना जाता है लेकिन यह सफेद पानी की रामबाण दवा के रूप में भी जाना जाता है, तो यदि आपको वाइट डिस्चार्ज की समस्या है या महसूस हो रही है, तब आपको इसका इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए.

white-discharge-home-remedies-in-hindi

चूँकि इसमें भरपूर मात्रा में मौजूद विटामिन ए, बी कॉम्‍प्‍लेक्‍स, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते है जो कि हर बीमारी की तरह सफ़ेद पानी की समस्या में भी रामवाण काम करते है.

आवंला का सेवन कैसे करें : आंवले का सेवन करने के लिए आप आवंले के पाउडर को 1-2 छोटा चम्मच लें उसको 1-2 टेबल चम्मच शहद के साथ मिक्स कर लें, जब वह अच्छी तरह मिक्स हो जाये तब आप इस पेस्ट को दिन में दो बार सुबह-शाम खा सकते हैं.

3. सफ़ेद मूसली

सफेद मूसली अकसर महिलाओं में होने वाली बीमारी सफ़ेद पानी यानि लिकोरिया में रामवाण काम करती है, ऐसे ही पुरुषों में होने वाले शुक्राणु की कमी को दूर करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है कहा जाता है कि सफेद मूसली की जड़ -बीज अत्यंत लाभदायक होते हैं. 

white-discharge-home-remedy-in-hindi

सफेद मूसली की जड़ों में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, एवं फाइबर जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. अगर आपको सफ़ेद पानी की समस्या है तब इसका सेवन आपको ज़रूर करना चाहिए.

सफेद मूसली का सेवन कैसे करें : इसके लिए आपको 3 से 4 ग्राम सफेद मूसली का पाउडर लेना है, फिर उसको बराबर मात्रा में मिश्री लेकर दोनों को मिला लेना है, अब आप इसका दूध के साथ सेवन कर सकती हैं, इसके इस्तेमाल से आपको स्वेत प्रदर की समस्या में लाभ मिलेगा.

4. चावल पानी

हमारे पूर्वजों के दौर से सफ़ेद पानी की समस्या में इस्तेमाल की जाने वाली एक घरेलु और साधारण सी औषधि चावल के पानी का भी इस्तेमाल किया जाता है, यह दिखने में साधारण सी चीज लग सकती है लेकिन इसके फायदे जबरदस्त हैं.

Best-food-to-stop-white-discharge-naturally

यह वह गाढ़ा फ्यूइड होता है जो हमें चावलों के उबालने पर प्राप्त होता है, इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें भरपूर मात्रा में स्टार्च एवं एंटी-ऑक्सिडेंट्स तत्व मौजूद होते हैं, जिसको पीने से स्वेत प्रदर की समस्या में वहुत आराम मिलता है.

चावल के पानी का सेवन कैसे करें : इसके लिए आप 1 लीटर पानी लें उसमे करीब 200-250 ग्राम चावल डालकर उबलने रख दें जब उबलते हुए पानी आधा रह जाये तब आप इसको स्टोब से उतार लें और फिर इसे ठंडा कर लें, इसके बाद ठंडा होने पर आप इसका सेवन कर सकती हैं.


यह भी पढ़ें : अगर सर्दी जुकाम से हैं परेशान तो अपनाये ये 5 रामबाण घरेलु उपाय

5. शतावरी

शतावरी हिमालय की गोद में प्रकृति द्वारा प्रदान की गयी वेशकीमती जड़ी बूटियों में से एक है, आयुर्वेद के अनुसार शतावरी के फायदे महिलाओं के लिए वैसे तो वहुत हैं, लेकिन सफ़ेद पानी की समस्या में यह अपना अलग ही फायदा दिखाती है आयुर्वेद के अनुसार शतावरी को सौ बिमारियों से अधिक में प्रभावकारी बताया गया है.

चिपचिपा-पानी-का-घरेलू-इलाज

यह स्वेत प्रदर के लक्षणों की जाँच एवं राहत प्रदान करने के लिए अत्यंत लाभकारी मानी जाती है, शतावरी में मौजूद पोषक तत्व जैसे - विटामिन ए, विटामिन ई, विटामिन सी, विटामिन के, व विटामिन बी 6, और फोलेट, आयरन, कैल्शियम, फाइबर एवं प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं.

शतावरी का सेवन कैसे करें : इसके सेवन के लिए आप शतावरी के पाउडर को लें और 5 से 10 ग्राम मात्रा शहद के साथ रोज़ाना सेवन करें इसके नियमित उपयोग के साथ आप अंतर नोटिस करना शुरू कर देंगे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Question 1 : सफेद पानी क्यों आता है लड़कियों को?

Answer : अगर लड़की को दही जैसा वाइट डिस्चार्ज या किसी अन्य कलर जैसे पीला, हरा या हल्का मटमैला कलर का डिस्चार्ज अगर हो रहा है, तब आपको किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाना चाहिए चूँकि इसके कई रीजन हो सकते हैं, अगर पानी जैसा डिस्चार्ज होता है तब यह नार्मल हो सकता है क्योंकि मन में सेक्स सम्वन्धी ख्याल आने से भी ऐसा होता है.


Question 2 : सफेद पानी किसकी कमी से होता है?

Answer : व्हाइट डिस्चार्ज होना विटामिन सी विटामिन डी एवं इसका तीसरा बड़ा कारण माना जाता है वैजाइनल पीएच लेवल का बढ़ा होना, यदि पीएच लेवल 4.5 से अधिक होता है तब अनहेल्दी बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, ऐसे में आपको अपनी डायट में सुपर हेल्दी फूड्स को शामिल करना चाहिए.


Question 3 : सफेद पानी गिरना कैसे बंद होगा?

Answer : श्वेत प्रदर को रोकने के लिए आपको आंवला चूर्ण, शतावरी चूर्ण, मेथी दाना, सफ़ेद मूसली  चूर्ण या चावल के पानी का सेवन करना चाहिए चूँकि यही वो ज़बरदस्त जड़ी बूटियां है, जो सफ़ेद पानी जैसी बीमारी को गुड बाय कहती हैं, इन जड़ी बूटियों का सेवन कैसे करना है इसके लिए हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें.


Question 4 : श्वेत प्रदर या लिकोरिया में क्या नहीं खाना चाहिए?

Answer : आचार्य श्री बालकृष्ण बताते हैं कि जिन स्त्रियों को सफेद पानी की समस्या है वे इन चीजों का सेवन विल्कुल न करें, जैसे -

  • नया चावल
  • मैदा
  • काला चना
  • प्याज
  • बैंगन
  • मदिरा
  • अचार
  • सिरका
  • फास्टफूड
  • दही 
  • लहसुन
  • खट्टे पदार्थ,
  • एसिडिटी बढ़ाने पदार्थ (चाय इत्यादि)

 

यह भी पढ़ें : सूखी खांसी हो सकती है जानलेवा इससे बचने के लिए अपनाये ये 5 घरेलु नुस्खे

 

Question 5 : सफेद पानी को रोकने के लिए क्या खाएं? | Best food to stop white discharge naturally in hindi

Answer : बाबा रामदेव यानि पतंजलि के ब्रांड अबेंसडर कहते हैं, कि जिन स्त्रियों को सफ़ेद पानी की प्रॉब्लम है वह अपने खाने (diet) में वह चीजें शामिल कर लें जो सफ़ेद पानी की समस्या में लाभप्रद होती हैं, जैसे -

  • पुराना शाली चावल दलिया
  • बाजरा
  • यवागु (पतली खिचड़ी )
  • जौ
  • मूंग
  • मसूर
  • काबुली चना
  • परवल
  • बथुआ
  • चौलाई
  • पालक
  • लौकी
  • पपीता
  • सेब
  • अनार
  • अंगूर
  • केला
  • पका हुआ आम
  • छुहारा
  • अदरक
  • हरा धनिया

 

डिस्क्लेमर : इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारी घरेलू उपायों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है, इन नुस्खों को अपनाने से पहले चिकित्सकीय परामर्श अवश्य लें Gharelu Nuskha इसकी पुष्टि नहीं करता है.

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में आपने जाना कि सफेद पानी का रामबाण इलाज घर बैठे कैसे कर सकती हैं साथ ही सफेद पानी आने का कारणसफेद पानी के लक्षण क्या है? को भी जाना. 

तो उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आप सफेद पानी के घरेलू उपाय की जानकारी प्राप्त कर सफ़ेद पानी की समस्या का इलाज अब घर पर ही सकती हैं, अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी है, तो इसे अपने दोस्तों में अवश्य शेयर करें जिससे कि वह भी सफेद पानी आने का कारण और चिपचिपा पानी का घरेलू इलाज के बारे में जान पाएं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ